अरुणाचल। चीन से सटे भारतीय सीमा LAC पर सैन्य बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। बीते शनिवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे(General Manoj Pandey) पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा करने पहुंचे। सेना प्रमुख ने अरुणाचल और सिक्किम से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC ) का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। बता दें, सेना प्रमुख का यह दौरा दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प के करीब डेढ़ महीने बाद किया गया है।
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्वी कमान के कोलकाता मुख्यालय के वरिष्ठ कमांडरों ने सेना प्रमुख को सैनिकों की तैनाती सहित विभिन्न परिचालन मामलों के बारे में जानकारी दी। पूर्वी कमान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम सेक्टर में एलएसी की निगरानी करती है। सेना ने कहा कि जनरल पांडे ने प्रोफेशनलिज्म का पालन करने और कर्तव्य के प्रति समर्पण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सैन्य अधिकारियों और सैनिकों की सराहना की।
वहीं, अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना आगामी दिनों में बड़े हवाई युद्धाभ्यास करने की योजना पर कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार यह अभ्यास पूर्वी वायु कमान करेगी। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ‘पूर्वी आकाश’ अभ्यास में राफेल और एसयू-30एमकेआई विमान सहित वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान शामिल हो सकते हैं। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी वायु कमान फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान अपने वार्षिक कमान-स्तरीय अभ्यास का आयोजन करेगी।
उधर दूसरी ओर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी भारतीय सीमा से सटे तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले दिनों सैन्य अधिकारियों से साथ बैठक की है। बता दें कि हाल के दिनों में भारत और चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच कई राउंड की बैठक की जा चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद एलएसी पर तनाव में कोई खास कमी नहीं देखी गई है। हाल के दिनों में सेना प्रमुख ने एलएसी के स्थितियों को जिक्र कर कहा कि चीन से सटे सीमा पर स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन यह कभी भी बदल सकती है।
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…