Top News

LAC पर हलचल… दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

अरुणाचल। चीन से सटे भारतीय सीमा LAC पर सैन्य बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। बीते शनिवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे(General Manoj Pandey) पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा करने पहुंचे। सेना प्रमुख ने अरुणाचल और सिक्किम से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC ) का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। बता दें, सेना प्रमुख का यह दौरा दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प के करीब डेढ़ महीने बाद किया गया है। 

 

सेना प्रमुख ने तैयारियों का लिया जायजा

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्वी कमान के कोलकाता मुख्यालय के वरिष्ठ कमांडरों ने सेना प्रमुख को सैनिकों की तैनाती सहित विभिन्न परिचालन मामलों के बारे में जानकारी दी। पूर्वी कमान अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम सेक्टर में एलएसी की निगरानी करती है। सेना ने कहा कि जनरल पांडे ने प्रोफेशनलिज्म का पालन करने और कर्तव्य के प्रति समर्पण के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए सैन्य अधिकारियों और सैनिकों की सराहना की। 

वहीं, अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना आगामी दिनों में बड़े हवाई युद्धाभ्यास करने की योजना पर कार्य कर रही है। जानकारी के अनुसार यह अभ्यास पूर्वी वायु कमान करेगी। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ‘पूर्वी आकाश’ अभ्यास में राफेल और एसयू-30एमकेआई विमान सहित वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान शामिल हो सकते हैं। भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी वायु कमान फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान अपने वार्षिक कमान-स्तरीय अभ्यास का आयोजन करेगी। 

 

चीनी राष्ट्रपति ने की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक

उधर दूसरी ओर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी भारतीय सीमा से सटे तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले दिनों सैन्य अधिकारियों से साथ बैठक की है। बता दें कि हाल के दिनों में भारत और चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच कई राउंड की बैठक की जा चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद एलएसी पर तनाव में कोई खास कमी नहीं देखी गई है। हाल के दिनों में सेना प्रमुख ने एलएसी के स्थितियों को जिक्र कर कहा कि चीन से सटे सीमा पर स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन यह कभी भी बदल सकती है। 

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

4 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

5 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

5 hours ago

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

6 hours ago