इंडिया न्यूज, गांधीनगर, (Arvind Kejriwal Attack On Congress): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में कांग्रेस खत्म हो गई है। बता दें कि केजरीवाल इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के दौरे पर हैं और मीडिया के सवालों के जवाब में स्वच्छता कार्यकर्ताओं के साथ एक टाउन हॉल को संबोधित करते हुए उन्होंने यह दावा किया है।
मीडिया कर्मी के उस सवाल कि कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि पंजाब की आप सरकार गुजरात के लिए विज्ञापनों में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और वह दिवालिया होने की कगार पर है। इस वजह से पंजाब सरकार के पास वेतन के लिए भी पैसे नहीं हैं, के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि लोग इस बारे में पूरी तरह स्पष्ट है कि कांग्रेस खत्म हो गई है और उनसे सवाल पूछना बंद करो। किसी को भी कांग्रेसियों के सवालों की परवाह नहीं है।
ये भी पढ़ें: सेना ने लद्दाख में सिंधु नदी पर चंद घंटों में पुल तैयार करके दिखाई इंजीनियरिंग की प्रतिभा
केजरीवाल कांग्रेस के बजाय आप को बीजेपी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करते रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस पर अपना वोट बर्बाद न करने का आग्रह करते हुए कहा कि पार्टी कहीं नहीं है। आप संयोजक ने कहा, ऐसे लोग हैं जो राज्य में बीजेपी का शासन नहीं चाहते हैं और उन्हें भी कांग्रेस को वोट देना पसंद नहीं है। हमें उनका वोट हासिल करना है क्योंकि हम राज्य में बीजेपी के लिए एकमात्र विकल्प हैं।
केजरीवाल से बीजेपी के इस दावे के बारे में जब पूछा गया कि वह सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में लाना चाहते हैं। इस पर केजरीवाल ने कहा, कृपया उन्हें बताएं कि केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी के बाद, बीजेपी सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में लाने की योजना बना रही है और इस बारे में उनका क्या कहना है।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में देशभर में सीबीआई के छापे
केजरीवाल ने कहा कि अब दो महीने रह गए हैं और गुजरात से बीजेपी जा रही है और आम आदमी पार्टी यहां सत्ता पर काबिज होगी। उन्होंने कहा, मैं पिछले कई महीनों से गुजरात की जनता से मिल रहा हूं। मैंने कई टाउन हॉल किए हैं। किसानों, वकीलो, व्यापारियों व आॅटो ड्राइवर सहित मैं सभी से मिल चुका हंू। इन सभी ने कहा गुजरात में ऊपरी व निचले लेवल पर बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार व्याप्त है।
किसी भी सरकारी विभाग में काम करवाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। लोगों राज्य के इन लोगों का कहना है कि इनके यानी बीजेपी के नुमाइदों के खिलाफ अगर कुछ बोलो तो डराने और धमकाने पहुंच जाते हैं। उद्यमियों व व्यापारियों उद्योगपतियों को छापों की धमकी देते हैं और कहते हैं तुम्हारा धंधा बंद करवा देंगे. चारों तरफ भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है। आप संयोजक ने कहा, आज हम गारंटी देते हैं कि गुजरात में आप की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त शासन देंगे।
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…