• दिल्ली सरकार पर नहीं कोई खतरा

इंडिया न्यूज नई दिल्ली, (Arvind Kejriwal Meeting ): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई थी और बैठक में 62 में से 53 विधायक पहुंचे। नौ विधायक बैठक में नहीं आए। हालांकि इन विधायकों ने फोन पर हुई बातचीत मेें कहा कि वे किसी कारण बैठक में शामिल नहीं हो चुके, लेकिन अंतिम सांस तक केजरीवाल के साथ हैं। आप विधायकों की इस  बैठक से साफ हो गया है कि पार्टी के सभी सदस्य एकजुट हैं और सरकार पर कोई खतरा नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को एक दिन का विधानसभा सत्र भी बुलाया गया है।

ये भी पढ़े : आईएसआई के एक कर्नल ने हमें एलओसी पर हमले के लिए भेजा था : तबारक हुसैन

सीएम की बैठक से गैर हाजिर रहे विधायकों से हुई बात

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि आठ पार्टी विधायक विभिन्न कारणों से दिल्ली से बाहर हैं और नौंवें विधायक व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं। उन्होंने कहा कि स्पीकर राम निवास गोयल देश से बाहर हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिमाचल दौरे पर हैं। भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल की बैठक से नदारद रहे सभी विधायकों से फोन पर बात हुई और  विधायकों ने सीएम को भरोसा दिलाया कि वे आखिरी सांस तक उनके साथ हैं। भारद्वाज ने इस दौरान यह भी कहा कि आपरेशन लोटस फेल कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश के 10 व यूपी के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी

सिसोदिया के आरोपों में घिरने के बाद सामने आ रही थी सरकार गिराने की बात

आप के कई बड़े नेताओंं ने बैठक शुरू होने से पहले कहा था कि कुछ एमएलए से संपर्क नहीं हो पाया था। सिसोदिया के कथित शराब घोटाले में घिरने के बाद से ‘आप’ का आरोप है कि बीजेपी दिल्ली की आप सरकार को गिराने की फिराक में है। पहले सिसोदिया ने स्वयं बीजेपी से आॅफर मिलने की बात कही। वहीं पार्टी ने 4 विधायकों को कल मीडिया से दावा किया कि उन्हें 20-25 करोड़ रुपए का आॅफर दिया जा रहा है। उनका कहना था कि सिसोदिया की तरह उन्हें भी फंसाने की धमकी दी जा रही है।

सरकार गिराए जाने की कोशिशों की बातें ड्रामा : बीजेपी

बीजेपी ने आप के सरकार गिराए जाने की कोशिशों के आरोपों को ड्रामा करार दिया है। पार्टी नेता व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, हमें आप की सरकार तोड़ने की जरूरत नहीं है। हम हमेशा ‘वादा पूरा करने’ की बात करते हैं और यही ‘आॅपरेशन लोटस’ है। उन्होंने यह आपरेशन देशभर में चल रहा है। देशवासियों ने देखा है कि सरकार ने 2014 से आज तक कैसा काम किया है।

ये भी पढ़े : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, घर पर मिली थी एके-47

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube