Manish sisodia and Arvind kejriwal: कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अपने डिप्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।
हालांकि अभी सिर्फ सिसोदिया को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें 19 फरवरी को ही सीबीआई ने बुलाया था लेकिन दिल्ली के बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा था क्योंकि सिसोदिया वित्त मंत्री भी है। पूछताछ को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
जेल जाना छोटी चीज़
सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा कि आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।
गोपाल राय और संजय सिंह साथ
अपने समर्थकों के जोरदार नारों के बीच सिसोदिया पूछताछ के लिए अपने घर से रवाना हुए और महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “मनीष सिसोदिया या आप के किसी भी नेता को गिरफ्तार करो। हम डरने वाले नहीं हैं और कभी भी आपके सामने नहीं झुकेंगे।” आप सांसद संजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई के समक्ष सिसोदिया की पेशी से पहले पार्टी के नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है।