Manish sisodia and Arvind kejriwal: कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अपने डिप्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूँ कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।
हालांकि अभी सिर्फ सिसोदिया को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें 19 फरवरी को ही सीबीआई ने बुलाया था लेकिन दिल्ली के बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा था क्योंकि सिसोदिया वित्त मंत्री भी है। पूछताछ को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा कि आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा। लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।
अपने समर्थकों के जोरदार नारों के बीच सिसोदिया पूछताछ के लिए अपने घर से रवाना हुए और महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “मनीष सिसोदिया या आप के किसी भी नेता को गिरफ्तार करो। हम डरने वाले नहीं हैं और कभी भी आपके सामने नहीं झुकेंगे।” आप सांसद संजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई के समक्ष सिसोदिया की पेशी से पहले पार्टी के नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…