Asad Ahmed encounter: उमेश पाल हत्याकांड मामले में गुरूवार को यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने STF टीम के साथ मिलकर अतीक अहमद के बेटे असद और मकसूदन का बेटा गुलाम का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर के बाद असद और गुर्गे गुलाम के शव को गुरुवार देर रात झांसी के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं कक्ष के अंदर वीडियो कैमरे के सामने डॉक्टरों के पैनल ने पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस के STF अधिकारियों के मुताबिक एनकाउंटर के तत्काल बाद दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया था। जहां इन्हें मृत घोषित करने के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, लेकिन चूंकि असद के कोई परिजन वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए कागजी औपचारिकता पूरी नहीं हो सकी। इसलिए उस समय शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि असद के ननिहाल से कुछ लोग झांसी पहुंच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उसके ननिहाल वालों का काफी देर इंतजार किया। इसके बावजूद जब कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मेडिकल बोर्ड बनाने को कहा और रात में करीब डेढ़ बजे दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुरू किया और रात 2.20 बजे पूरा हुआ।
पुलिस के मुताबिक असद और गुलाम के शव को आज उसके परिजनों को सौंप दिए जाएगा। बता दें असद और गुलाम दोनों के शवों को प्रयागराज लाया जाएगा। इसके लिए दोनों के परिजन आज सुबह सुबह झांसी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि जरूरी औपचारिकताओं के बाद ही दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक असद के जनाजे में शामिल होने के लिए माफिया डॉन अतीक को कोर्ट से अनुमति नहीं मिली है। इसलिए उसके प्रयागराज में मौजूद होने के बावजूद भी पुलिस अतीक को अंतिम क्रिया के वक्त कब्रिस्तान नहीं ले जाएगी।
ये भी पढ़ें: ‘सब मेरी वजह से हुआ असद की मिट्टी में…’, बेटे के एनकाउंटर के बाद अब अतीक की ये है इच्छा
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…