India News(इंडिया न्यूज), AIMIM Attack On Rahul Gandhi: आपने भी कुत्ता रखा होगा और उसके तरह-तरह के आकर्षक नाम रखते होंगें। हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को एक कुत्ता गिफ्ट किया था। बता दें, राहुल गांधी के अपनी मां को दिए कुत्ते का नाम नूरी रखा है। इसे लेकर अब एक विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कुत्ते का नाम नूरी को लेकर नाराजगी जताया है। एआईएमआईएम के यूपी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कुत्ते के नाम को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में लाखों की तादाद में लड़कियों का नाम नूरी है। और यह मुश्लिम बेटियों के लिए बहुत बड़ी अपमान की बात है।
जानें इस्लाम धर्म में नूरी का मतलब
बता दें इस पर नाराजगी जताते हुए एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फरहान ने कहा कि इस्लाम धर्म में नूरी का मतलब प्रकाश, रोशनी या चमकती हुई चीज से होता है। उनके मुताबिक कोई बेटी जन्म लेने के बाद जब परिवार में खुशियों की रोशनी भर देती है, तो उसका नाम नूरी रखा जाता है। एआईएमआईएम प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का कहना है कि राहुल गांधी ने इस्लाम धर्म के लोगों को नीचा दिखाने के लिए अपने कुत्ते का नाम नूरी रखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुत्ते को नूरी नाम दिए जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है।
गांधी परिवार से नाराज हुए मुस्लिम समुदाय
वहीं, मोहम्मद फरहान का आरोप है कि कुत्ते का नाम नूरी रखे जाने से यह साफ हो गया है कि गांधी परिवार मुसलमान को किस नजरिए से देखता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वर्ल्ड एनिमल डे पर अपनी मां सोनिया गांधी को एक कुत्ता भेंट किया था। वह इसे गोवा से लेकर आए थे। गांधी परिवार ने कुत्ते का नाम नूरी रखा है। सोशल मीडिया पर राहुल और सोनिया का कुत्ते के साथ वाला वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।
दरअसल अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, राहुल गांधी गोवा की यात्रा पर दिखाई पड़ें। यहां उन्होंने गोवा के एक परिवार से मुलाकात की, जहां से उन्हें नूरी मिली। बता दें कि राहुल गांधी ने नूरी को नई दिल्ली स्थित अपने घर ले आए और सोनिया गांधी को उपहार देकर आश्चर्यचकित कर दिया। रास्ते में उन्होंने मेट्रो की सवारी भी की, जैसा कि वीडियो में दिख रहा है। राहुल गांधी हाल ही में इस साल अगस्त में गोवा गए थे और यहां से अपनी मां सोनिया गांधी के लिए जैक रसेल टेरियर ब्रीड की एक डॉगी लेकर आए थे।
यह भी पढ़ेंः- Girl Stuck In Lift: लिफ्ट में फंसी आठ साल की बच्ची, रो-रो कर लगाती रही मदद की गुहार; वीडियो वायरल