India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Fire, दिल्ली: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बुधवार रात में रजऊ के पास स्थित अशोका फोम फैक्ट्री में आग लग गई। और फैक्ट्री से कई फुट ऊंची आग की लपटें निकलती देखकर फैक्ट्री के आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फोम, प्लास्टिक के कारण धधकी आग
लेकिन पांच घंटे बाद जब आग पर काबू पाने के बाद दमकल टीम कुछ कर्मचारियों के साथ रात 12.30 बजे फैक्ट्री के अंदर घुसी तो मशीन के पास दो शव मिले। और इसके 15 मिनट बाद यानी 12.45 पर तीसरा और देर रात यानी 1.15 बजे चौथा शव मिला। जो पूरी तरह जल चुके थे जिससे शवों की पहचान नहीं किया जा सका। फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है और ये कौन से । वही दमकल टीम आशंका जता रही कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है। लेकिन फैक्ट्री में पहले से रखे गद्दों, फोम, प्लास्टिक के कारण आग और तेजी से धधकती चली गई।