India News (इंडिया न्यूज़), Asian Games: 23 सितंम्बर से 8 अकटूबर तक एशियाई खेल चाइना के हांगझोऊ शहर में होने वाले है। एशियाई खेल के कुछ ही दिन पहले बड़ा डोप स्कैंडल सामने आया है। बता दे एशियाई खेलों के लिए चयनित आधी पुरुष जूडो टीम डोप में फंस गई है। नाडा की सैंपलिंग में कुल पांच जुडोका पॉजिटिव पाए गए हैं। यह टीम भोपाल में एशियाई खेलों की तैयारियां कर रही थी। डोप पॉजिटिव एक जुडोका ने भोपाल राष्ट्रीय शिविर में उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप मढ़ा है। इस जुडोका ने डोप में फंसने से पहले अपने विभाग को शिकायत में लिखा था कि उनके खिलाफ शिविर में शामिल एक व्यक्ति उन्हें लगातार धमका रहा है।
बता दे एशियाई खेलों के लिए जूडो टीम का चयन चार अप्रैल को ट्रायल के जरिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ था। यहां भी डोप सैंपल हुए थे। इसके बाद 20 मई से भोपाल में टीम का शिविर लगाया गया। यहां 27 मई को नाडा ने फिर डोप सैंपल लिए।
टीम में चयनित एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता मोहसिन गुलाब अली (60), जकार्ता एशियाई खेलों में खेलने वाले हर्षदीप बराड़ (81), स्टैंड बाई राहुल सेवता (81) भोपाल में लिए गए सैंपल में पॉजिटिव पाए गए, जबकि टीम में शामिल एक अन्य जुडोका और स्टैंड बाई में शामिल अक्षय (66) ट्रायल में पॉजिटिव पाए गए।
भोपाल शिविर में लिए गए सैंपल में फंसे गुलाब अली और हर्षदीप बराड़ के सैंपल में एक ही साल्ट एसएआरएम, ओस्टारिन निकला है। राहुल के सैंपल में ओक्जेंड्रोलॉन और स्टेनोजोलॉल, जबकि अक्षय के सैंपल में मेटेंडिनॉन निकला है। पांचों जुडोकाओं को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
नाडा के समक्ष अगर इन पांचों ने अपनी बेगुनाही साबित नहीं की तो इन पर अधिकतम चार साल का प्रतिबंध लग सकता है। हर्षदीप बीते वर्ष स्पेन में भी विवादों में आए थे। उन पर वहां की एक महिला ने उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे।
गुलाब का कहना है कि उनका भोपाल से पहले एक और सैंपल लिया गया था, लेकिन वह इसमें निगेटिव निकले हैं। उनका टीम के ही एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था। उन्हें धमकियां भी मिली थीं, जिसकी उन्होंने अपने विभाग को शिकायत भी की थी। उनके खिलाफ साजिश रची गई है, जिसे वह नाडा सुनवाई पैनल के समक्ष साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…