Asia’s Richest Person: मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, जानें कितने डॉलर की है संपत्ति
Asia’s Richest Person: एशिया का सबसे अमीर शख्स कौन है आज इस बात का ऐलान हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। 83.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अंबानी दुनिया के सबसे बड़े दस अरबपतियों में नौवें स्थान पर हैं।
अंबानी ने इन दिग्गजों को छो़ड़ा पीछे
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी पिछले साल सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्ट में 10वें स्थान पर थे। तब उनकी कुल संपत्ति करीब 90.7 अरब डॉलर की थी। वहीं इस साल की लिस्ट में अंबानी नौवें स्थान पर हैं। इस बार इन्होनें माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल को भी पीछे छोड़ दिया है।
बच्चों को सौपीं अहम जिम्मेदरियां
बता दें पिछले साल अंबानी ने अपने बच्चों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी थी। अंबानी के बड़े बेटे आकाश टेलीकॉम शाखा Jio Infocomm के अध्यक्ष हैं। वहीं बेटी ईशा खुदरा कारोबार की प्रमुख हैं और छोटा बेटा अनंत रिलायंस के नए एनर्जी वेंचर्स में काम करता है।