INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था। अब पीएम मोदी ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। बता दें, 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर की जयंती के साथ हो रहा है और कई विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे देश के संस्थापकों का “पूर्ण अपमान” बताया है। वहीँ कांग्रेस के बाद अब टीएमसी ने भी पीएम द्वारा नए संसद के उद्घाटन करने का विरोध किया है।
बता दें, पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर विपक्षी दलों को असम सीएम ने निशाने पर लिया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि बहिष्कार तो होना ही था। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भवन का निर्माण इतनी जल्दी पूरा हो जाएगा। सिर्फ अपना चेहरा बचाने के लिए बहिष्कार का नाटक कर रहे हैं।
मालूम हो, कांग्रेस और टीएमसी के बाद ओवैसी ने भी पीएम द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध किया है। ओवैसी ने कहा है कि हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे। भगवा…
Nayanthara ने Dhanush पर 10 करोड़ रुपये का मुकदमा करने के लिए साधा निशाना, फिर…
Jhansi Hospital Fire: संतरा देवी नाम की महिला इस हादसे में अपने पोते को गंवा…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक लड़की को उसके…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार शरीफ के व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र रामचंद्रपुर स्थित मोबाइल हब…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पुलिस ने कार्रवाई करते…