India News (इंडिया न्यूज़), Assam Rifles: असम राइफल्स के जवानों के खाने के विषय में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां असम राइफल्स के जवान धीरे-धीरे अपने आहार से चावल और गेहूं को कम कर रहे हैं और इसकी स्थान पर बाजरा का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उनका संपूर्ण स्वास्थ्य बढ़ सके। जिसकी पूर्ण रूप से जानकारी देते हुए अर्धसैनिक बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने रविवार को बताया कि, असम राइफल्स ने अपने राशन में दस फीसदी बाजरा शामिल किया है। उन्होंने कहा,’चावल के स्थान पर हम जौहर, बाजरा और रागी दे रहे हैं और गेहूं के स्थान पर हम उन्हें दलिया दे रहे हैं।’
आगे जानकारी देते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल पीसी नायर ने कहा कि, जब भारत अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मना रहा है, असम राइफल्स ने भी भारतीयों के इस ‘अक्सर उपेक्षित’ मुख्य भोजन को अपनाया है। उनके मुताबिक, ‘हम अपने जवानों को चपातियां और खिचड़ी दे रहे हैं। इसके अलावा, हमने विभिन्न चीजों की एक रेसिपी बनाई है जिसे बाजरा से बनाया जा सकता है और हमने इसे अपनी बटालियनों में वितरित किया है।’
इसके आगे नायर ने जवानों के स्वास्थ्य लाभों के बारे में नायर ने कहा, ‘पहले हमारे सैनिकों को चावल और गेहूं दिया जाता था, जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत अधिक होती थी और फाइबर की मात्रा कम होती थी। चूंकि हमारे सैनिक 60 साल की उम्र तक सेवा करते हैं, इसलिए बाजरा उन्हें फिट रखने के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। वहीं सैनिकों से नए आहार पर शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है, बल बाजरा वितरण को 25 फीसदी तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जवानों को टिन दूध या पाउडर दूध के बजाय जहां भी संभव हो वहां गाय का ताजा दूध परोसा जा रहा है। अंतिम में उन्होंने कहा कि बल में 40-45 साल से अधिक उम्र के सैनिकों को कम तेल, घी आदि वाले आहार के साथ परोसा जा रहा है।
Also Read:
Manmohan Singh के निधन के बाद कांग्रेस के एक कदम पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी…
Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक ने 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को…
Mayuri Kango: 90 के दशक में बॉलीवुड में एक बेहतरीन करियर बनाने वाली एक्ट्रेस मयूरी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान की हत्या कर…
India News(इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा से जुड़े सनसनीखेज मामले में उनके केयरटेकर और…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हवाई अड्डे को चीन की ओर से एक उपहार…