Assam Accident: असम के गोलाघाट में ट्रक और बस के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, 12 लोगों की मौत; इतने घायल

India News, (इंडिया न्यूज), Assam Accident: असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके के पास आज (3 जनवरी) सुबह एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

गोलाघाट के एसपी राजेन सिंह ने बताया कि यह हादसा गोलाघाट के डेरगांव के पास बालीजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुआ।

अलग-अलग हादसों में कई लोगों की गई जान

आपको बता दें कि मंगलवार को कई हादसे हुए। इन हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। ओडिशा में बस-ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।

वहीं, दिल्ली के बुराड़ी में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। रायसेन में कोहरे के कारण बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए।

यह भी पढेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago