इंडिया न्यूज़(दिल्ली): ईसीआई यानि भारत निर्वाचन आयोग आज उत्तर-पूर्व के राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के मुताबिक चुनाव आयोग नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान करेगा।
खबर के अनुसार ईसीआई दोपहर 2:30 बजे(ढ़ाई बजे) चुनाव की तारीखों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस करेगा। भारतीय चुनाव आयोग आज नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय की विधानसभाओं के चुनावों की घोषणा करेगा।
नागालैंड
कुल सीट : 60 (बहुमत-31)
एनडीपीपी – 42
भाजपा – 12
एनपीएफ – 4
अन्य – 2
त्रिपुरा
कुल सीट : 60 (बहुमत-31)
भाजपा – 35
आईपीएफटी – 8
सीपीएम – 16
कांग्रेस – 0
मेघालय
कुल सीट : 60 (बहुमत 31)
कांग्रेस – 21
एनपीपी – 19
बीजेपी – 2
यूडीपी – 6
अन्य – 11
गौरतलब है कि पूर्वी-उत्तर के तीनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल इस साल मार्च 2023 में समाप्त हो रहा है। इसलिए संवैधानिक तौर पर कार्यकाल समाप्त होने से पहले राज्य में चुनाव हो जाना चाहिए।
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैंड, मेघालय एवं त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा, कांग्रेस के साथ ही सभी क्षेत्रीय पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं। इन तीनों राज्यों में भाजपा,कांग्रेस और वामदलों के सामने क्षेत्रीय दलों का दबदबा इस बार के चुनाव में भी रहने वाला है ।आपको बता दें कि इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। त्रिपुरा में भाजपा की खुद के दम पर अपनी सरकार है। जबकि अन्य दो राज्यों में वह सरकार की भागीदार है। त्रिपुरा में कहा जा रहा है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है।
Also Read : हिमाचल पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा,जनसभा भी करेंगे
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…