India News(इंडिया न्यूज),Assembly Elections 2023: आगामी विधानसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक करेगी। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 30 सितंबर यानि आज बैठक होगी। यह बैठक नई दिल्ली में दो दिन चलने वाली है। इस बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे। बता दें, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे।
इस बार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अलग रणनीति चल रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने राजस्थान को 7 क्षेत्रों में बांटा है। इसकी जिम्मेदारी भी अलग-अलग राज्यों के नेताओं को सौंपी गई है। हर जोन में एक प्रभारी होगा। जोन के निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए बाकी क्षेत्रीय नेता जिम्मेदार होंगे। ये नेता जोन प्रभारियों को अपडेट करते रहेंगे और पार्टी मुख्यालय को जमीनी हालात बताते रहेंगे।
आपको बता दें 2023 के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। मिजोरम में 17 दिसंबर को, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी, राजस्थान में 14 जनवरी और तेलंगाना में 16 जनवरी को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं, बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 79 प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यों वाली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः- Maharashtra: तेज संगीत की आपत्ति पर भीड़ ने घर के चार सदस्यों को पीट डाला, मामले में 21 लोग गिरफ्तार
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…