इंडिया न्यूज, गुरुग्राम, (Assistant Manager Amit Kumar Suicide): मेंटल हेल्थ केयर के सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी आप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर अमित कुमार को खुदकुशी किए हुए दो सप्ताह का समय हो चुका है लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अमित कुमार गुरुग्राम में कार्यरत थे और कंपनी ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ट्विटर पर पोस्ट करने वाली एक दीपिका नारायण भारद्वाज ने अमित की पत्नी व उनके परिवार से बात की है।
अमित कुमार ने 30 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। उससे पहले पांच पेज का एक सुसाइट नोट लिखकर उन्होंने कंपनी के सभी आरोपों को झूठा बताया था। अमित कुमार की पत्नी पूजा न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खाने का मजबूर है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दीपिका नारायण भारद्वाज ने कहा, मैंने ने पूजा व अमित कुमार से बात की। परिवार का आरोप है कि आॅप्टम ने उनके साथ आधिकारिक शिकायत भी साझा नहीं की और एक सप्ताह तक परिवार से बात नहीं की जो गंभीर रूप से हृदयविदारक है।
गौरतलब है कि अमित कुमार पर कंपनी में काम करने वाली उनकी जूनियर अर्चना नाम की महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिन्हें अमित ने सुसाइड नोट में झूठा करार दिया है। अमित कुमार का कहना है कि कैब पिकअप के दौरान किए गए कॉल, रोस्टर में बदलाव और पिता की सेवानिवृत्ति पर सवाल को यौन उत्पीड़न कहा गया है। 29 अगस्त की रात को एक बैठक हुई और 30 तारीख की सुबह अमित कुमार ने फंदा लगाकर जान दे दी।
दीपिका नारायण भारद्वाज का कहना है कि आप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हेल्थकेयर में एक वैश्विक खिलाड़ी है और एक पीड़ित परिवार से इस तरह का व्यवहार बहुत ही असंवेदनशील है। जांच में सहयोग देने की बजाय कंपनी भाग रही है।
ये भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…