इंडिया न्यूज़ (गुवाहटी):असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा की आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकी मॉड्यूल के दस आंतकियो को गिरफ्तार किया गया है,बेंगलुरु पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट के साथ सूचना दिया था की यह लोग बांग्लादेश से फण्ड ले रहे है,उसके बाद यह कारेवाई की गई है.

गुरुवार को असम पुलिस ने 11 लोगो को हिरासत में लिया था,इनपर आतंकी संगठन अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप इकाई,अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े होने का आरोप है,एक आरोपी मदरसा का शिक्षक भी है.

इन लोगो को असम के मोरीगांव,बारपेटा,गुवाहाटी और गोलपारा जिलों से गिरफ्तार किया गया,मुख्यमंत्री ने कहा की हमने दो मॉड्यूल पकड़े है एक मोरीगांव से और एक बारपेटा से,इन से जुड़े सभी लोगो को गिरफ्तार किया गया है,इन गिरफ्तारियों से हमें बड़ी मात्रा में सूचना प्राप्त होने वाली है,इन लोगो के पास से कट्टरपंथी साहित्य भी बरमाद किए गए है.

पकड़े गए आरोपियों में से आठ आरोपियों को आज असम के बारपेटा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया,कोर्ट ने इन सभी को 9 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

असम पुलिस के मुताभिक एक आरोपी मुफ़्ती मुस्तफा जो मोरीगांव जिले के सहरिया गांव का रहने वाला है वह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का सक्रिय सदस्य है और भारत में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आर्थिक नली के रूप में काम करता है.