टेक डेस्क/नई दिल्ली: टेक कंपनी आसुस ने भारत, ताइवान, जर्मनी और यूएस के मार्केट में एक नया स्मार्टफोन ROG फोन 7 लांच किया है यह फोन खासतौर पर मोबाइल गेमिंग को लेकर इसका डिवेलप किया गया है। ROG फोन 7 सीरीज में इसके फीचर्स को रखा गया है। इसमें 8 जनरेशन 2 SOC प्रोसेसर, 165Hz फुल HD और 600 mAh की बैटरी बैकअप इसमें मिलेगा।

क्या है इसकी किमत?

आसुस ROG फोन 7 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 90,037 रुपये है, वही  16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के कीमत की बात करें तो इसकी कुल कीमत 1,08,082 रुपये है। ये मोबाइल फोन कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च किया है।

इसमें आपको 6.78 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले 165hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 SOC पर करता है। Asus ROG Phone 7 में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

 

ये भी पढ़े– रिपोर्ट में दावा, सभी iPhone मॉडल का लगभग 7% भारत में बनाता है एप्पल