जेल में बंद बाहुबली अतीक़ अहमद ने किया ‘योगी’ का महिमामंडन

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : वैसे तो बाहुबलियों और देश के सबसे बड़े सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से छतीस का आंकडा होता है। जब से योगी की सरकार बनी है यूपी में माफियाओं की शामत सी आई है। योगी को लेकर एक बाहुबली ने ऐसी बात कही है जिसकी चर्चा राजनीती गलियारों में खूब हो रही है। आपको बता दें, लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान बाहुबली अतीक़ अहमद ने मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ़ की है।

राजू पाल की हत्या मामले में जेल की सजा काट रहा बाहुबली अतीक अहमद ने जेल से कोर्ट ले जाने वाली पुलिस की गाड़ी की जाली से अतीक़ अहमद ने पत्रकारों से कहा, “बहुत बहादुर मुख्यमंत्री हैं, ईमानदार हैं और मेहनत कर रहे हैं।” अतीक अहमद द्वारा योगी के महिमांडन का अर्थ निकालना बड़े -बड़े राजनितिक पंडितों को मुश्किल हो रहा है क्योंकि एक माफिया उस योगी की तारीफ में कसीदें पढ़ रहा है जो योगी उत्तर प्रदेश में माफियाओं के लिए काल बना हुए हैं।

अतीक़ अहमद को राजू पाल की हत्या के मामले में कोर्ट में होनी थी पेशी

आपको बता दें, अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं।पेशी के लिए उसे गुजरात से लखनऊ लाया गया था। ज्ञात हो, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक़ अहमद की कई संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।
क्या था राजू पाळ हत्या मामला
आपको बता दें, 25 जनवरी 2005 को इलाहाबाद शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। पांच हथियारबंद बदमाशों ने राजू पाल के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। राजू पाल और अतीक अहमद में अदावत चल रही थी। इसके पीछे की वजह थी कि जब अतीक अहमद सांसद बना तो शहर पश्चिम की सीट खाली हो गई। उपचुनाव हुआ तो अतीक अहमद के भाई अशरफ को राजू पाल ने चुनाव हरा दिया था। बस यहीं से झगड़े की नींव पड़ी, हालांकि राजू पाल दो बार पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था।लेकिन, 25 जनवरी 2005 को जब तीसरी बार हमला हुआ, तो राजू नहीं बच पाए। ज्ञात हो,इस हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी हैं।

योगी सीएम बने तो अतीक पर कसा शिकंजा

आपको बता दें, 2017 में जैसे ही योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे, वैसे ही अतीक अहमद के बुरे दिन शुरू हो गए। एक के बाद एक ताबड़तोड़ केस दर्ज होने लगे और संपत्तियां कुर्क की जाने लगी। अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अब तक 986 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। अतीक के खिलाफ 98 आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं।

साबरमती जेल में बंद है माफिया अतीक

बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन इधर यूपी में उसके खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। जानकारों की मानें तो अतीक अहमद का जो थोड़ा-बहुत साम्राज्य बचा हुआ है, अब वो उसे बचाने के लिए ही सीएम योगी की तारीफ कर रहा है।
Ashish kumar Rai

Share
Published by
Ashish kumar Rai

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

36 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago