Top News

Atiq Ahmad Shot Dead: सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए अतीक और अशरफ अहमद के हत्यारें हुए जेल से शिफ्ट

Atiq Ahmad Shot Dead: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या करने वाले तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को नैली जेल से प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। प्रयागराज की नैनी जेल में ही अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है और इसलिए सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट किया गया है।

दोपहर 2.10 पहुंचे प्रतापगढ़

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को दोपहर 12 बजे प्रयागराज से ले जाया गया और दोपहर 2.10 बजे प्रतापगढ़ पहुंचे थे। अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी कॉन्ट्रेक्ट किलर बताए जा रहे हैं और इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है।

एसआईटी टीम का गठन

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद इस केस में कड़ा एक्शन चल रहा है। पहले जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था, लेकिन अब इस हत्याकांड में जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है।

एसआईटी जांच का नेतृत्व डीसीपी क्राइम करेंगे इसके अलावा एसीपी सतेंद्र तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को भी तीन सदस्यीय टीम में रखा गया है। हालांकि, इससे पहले रविवार को ही न्यायिक जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद हत्याकांड में में SIT का गठन, डीसीपी क्राइम करेंगे के नेतृत्व में होगी जांच

Divya Gautam

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

3 minutes ago