Atique Ahmed Killers Statement: यूपी प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि तभी तीन अनजान लोगों ने इनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच खबर आ रही है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने वारदात को लेकर अपना बयान दे दिया है।
‘इस वजह से हमने दोनों को मार डाला’
हमलावरों ने पुलिस को बयान दिया कि ‘माफिया अतीक का पाकिस्तान से संबंध था। उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था। अतीक जमीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था। उसका भाई अशरफ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला।’
पहले भी जेल जा चुके हैं तीनों आरोपी
बता दें कि तीनों आरोपी अलग-अलग मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। यह सभी मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ के पास पहुंचे थे। यह Up70-M7337 नंबर की पल्सर से आए थे। तभी तीनों ने बदमाशों को गोली मारकर हत्या कर दी। यह तीनों कासगंज का रहने वाले बताए गए है। ऐसे में अब पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी कब और कैसे प्रयागराज आए थे। उनका स्थानीय मददगार कौन-कौन हैं। साथ ही उनके बाइक की भी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कौन है अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले हत्यारे