Atique Ahmed Murder: शनिवार (15 अप्रैल) देर रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा के बीच तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने माफिया ब्रदर्स पर 15 से 20 राउंड की फायरिंग की और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही दबोज लिया। इस मामले में अब पुलिस तेजी से जांच कर रही है इस बीत हत्याकांड को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
तुर्की निर्माण पिस्टल से किया हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों को जिस जिगाना मेड पिस्टल से गोली मारी गई है उसी पिस्टल से से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की गई थी। बता दें जिगाना मेड (ZIGANA MADE) पिस्टल का निर्माण तुर्की में होता है और भारत में इसकी बिक्री नहीं होती है न ही लाइसेंस मिलता है।
अवैध तरीके से भारत लाई जाती पिस्टल
इस पिस्टल को क्रॉस बॉर्डर के जरिए अवैध तरीके से भारत लाया जाता है। भारत में इसकी आपूर्ति पाकिस्तान के जरिए होती है और ड्रोन से क्रॉस बॉर्डर से इसकी सप्लाई होती है। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक पिस्टल है। बताया जा रहा है कि इससे सिर्फ एक बार फायरिंग करने से इंसान पूरी तरह से खत्म हो जाता है। इस पिस्टल की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
दोपहर हुआ था बेटे असद का अंतिम संस्कार
बता दें शनिवार की दोपहर अतीक के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किया गया था। इसी दिन रात 10:30 बजे उसके अतीक और उसका भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था। असद के साथ उसका एक शूटर गुलाब भी मुठभेड़ में ढेर हो गया था।
ये भी पढ़ें: अतीक के हत्यारे की मां ने की मीडिया से बात-चीत कहा- मेरा बेटा भगवान में लीन रहता था