Atique-Ashraf shot dead: यूपी के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। ऐसे में अब सवाल उठाता है कि अतीक और अशरफ की हत्या का केस कौन दर्ज कराएगा? सूत्रों के अनुसार अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा अतीक और अशरफ की हत्या का केस दर्ज करा सकती है। अतीक के वकील एफआईआर (FIR) को लेकर तहरीर को शाहगंज थाने लेकर जाएंगे। इस घटना की FIR पहले प्रयागराज पुलिस के द्वारा दर्ज कराई जाएगी।

मेडिकल जांच करवाने अस्पताल जा रहे थे माफिया ब्रदर्स

बता दें शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस की टीम अतीक और अशरफ को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान पत्रकार बनकर पहुंचे तीन हमलावरों ने उनको गोली मार दी। इस हमले में अतीक और अशरफ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है।

तीनों हमलावारों ने किया गोली से हमला

इन तीनों आरोपियों ने अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर ही। इसके बाद इन्होनें जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिए, लेकिन तब तक पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने घटनास्थल से तीन बंदूक, कारतूस, कैमरा और आईडी कार्ड बरामद किए हैं। इनकी जांच करवाई जा रही है।

यूपी में जारी किया गया हाई अलर्ट

हमले के बाद से पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी है। प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। अधिकारियों को सड़कों पर उतरकर स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ शांति समितियों के साथ भी संपर्क करने को कहा गया है। वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें: कौन है अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले हत्यारे