Top News

BHU में एक अंजान वायरस का हमला, 50 छात्रों की आंखों में आयी परेशानी,जाने पूरा मामला

इंडिया न्यूज़: (unknown virus attack) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से एक रुह कपा देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक अंजान वायरस का कहर देखने को मिला है। यह पूरा मामला यूनिवर्सिटी के राजाराम मोहन राय के हॉस्टल की है। जिसमें करीब 50 स्टूडेंट्स की आंखों में समस्या एक साथ आई है। इन छात्रों को बीते दो दिनों से देखने में समस्या आ रही है। अचानक बढ़े इस वायरस के कहर के कारण सोशल साइंस फैकल्टी की गुरुवार को होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को विश्वविद्यालय प्रशासन ने रद्द कर दिया है।

  • दो दिन में बढ़ा अनजान वायरस का कहर
  • 50 छात्रों की आंखों में आयी परेशानी
  • वायरस के बारे में लगाया जा रहा पता

दो दिन में बढ़ा अनजाने वायरस का कहर

जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, करीब हफ्ते भर पहले दो छात्रों में ही बस ये समस्या थी लेकिन बीते दो दिनों में इस अनजाने वायरस ने करीब 50 स्टूडेंट्स को जकड़ लिया। इस वायरस के बारे में कोई खास जानकारी अभी नही मिल सकी है। यानी फिलहाल यह कह पाना मुश्किल हैं कि यह वायरस कितना खतरनाक है।

50 छात्रों की आंखों में हो रही परेशानी


राजा राम मोहन राय हॉस्टल के एडमिन वार्डेन अमरनाथ पासवान ने इस मामले को लेकर कहा कि, इस वायरस के कारण हॉस्टल के 50 स्टूडेंट्स को अचानक आंखों में परेशानी हुई है। जिसके कारण वो सही से देख नहीं पा रहें है। इस समस्या के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन एक्टिव हो गई है। इसको लेकर डॉक्टरों की एक टीम भी हॉस्टल स्टूडेंट्स की जांच कर रही है ।

इस वायरस की हो रही जांच


आंखो में अचानक आयी इस इस समस्या का कारण कुछ लोग कजंक्टिवाइटिस बता रहे है। अमरनाथ पासवान ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है  छात्रों के इस समस्या को सही होनें में 10 दिन का समय लग सकता है। इस मामले को लेकर बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि स्टेट गवर्मेंट की एक टीम ने इसका जायजा लिया है और बच्चों के इलाज का पुरा प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:- क्या एक साथ H3N2 और Covid-19 का हो सकते है शिकार? जाने हेल्थ एक्सपर्ट से जानकारी

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago