इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Attack on AIIMS New Delhi Server Happen from China): देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के सर्वर पर हमला पड़ोसी देश चीन से हुआ था। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया की मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें बताया गया है कि हमला चीन से हुआ था।
100 सर्वरों (40 फिजिकल और 60 वर्चुअल) में से, पांच फिजिकल सर्वरों को हैकर्स द्वारा सफलतापूर्वक हैक कर लिया गया था। पांच सर्वरों में डेटा अब सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया गया है।
23 नवंबर को हुआ था अटैक
23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक हुआ था। हैकर्स ने एम्स से इस इसके बदले 200 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। हैकर्स ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए यह पैसे मांगे थे। 6 दिनों तक वेबसाइट को हैक करने के बाद पैसों की यह डिमांड आई थी।
एम्स नई दिल्ली के सर्वर में देश-प्रदेश की कई बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड एवं अन्य जानकारियां मौजूद हैं। इनमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री समेत कई महत्वपूर्ण मंत्रियों के आंकड़े शामिल हैं।