इंडिया न्यूज, तिरुवनंतपुरम:
केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पर बम फेंका गया है। वारदात राज्य के कन्नूर जिले की है। बम धमाके के कारण इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रशासन पर सुरक्षा उपलब्ध करवाने में नाकाम रहने के आरोप
वारदात को लेकर प्रदेश शासन पर सुरक्षा उपलब्ध करवाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। बीजेपी के नेता टॉम वदक्कन ने कहा, हतप्रभ करने व दुर्भाग्यपूर्ण इस वारदात ने राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। सरेआम सामाजिक संगठनों पर बम फेंका जा रहा है, जिससे साफ है कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। आरएसएस वकरों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं है।
कन्नूर की अदालत ने आरएसएस की ओर से दर्ज मामले में दिया है नोटिस
बता दें कि संघ विचारक एमएस गोलवलकर को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन के कथित बयान के खिलाफ कन्नूर की अदालत ने आरएसएस की ओर से दर्ज कराए मामले में कल नोटिस भी जारी किया था।
संघ के पदाधिकारी केके बलराम ने ये लगाए गए हैं आरोप
संघ के पदाधिकारी केके बलराम ने केस दर्ज कर आरोप लगाया है कि सतीशन ने राज्य के पूर्व मंत्री साजी चेरियन के कथित संविधान विरोधी बयान वाली स्पीच की तुलना गोलवलकर की पुस्तक ‘बंच आॅफ थॉट्स’ में लिखी सामग्री से की थी। वहीं सतीशन ने संघ के नोटिस को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा था कि वह मामले में कर तरह की कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : रेबन में मुठभेड़ जारी