India News ( इंडिया न्यूज़ ) Attacked On Indian Student: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भारतीय मूल के लड़के पर 8 लोगों ने चाकू से हमला किया। बता दें जख्मी लड़के का नाम रायन सिंह है। इस घटना के समय रायन फ्रेंड्स के साथ बास्केबॉल खेल रहा था और घर पर पेरेंट्स उसके 16वें बर्थडे की पार्टी की तैयारी कर रहे थे।हमले में रायन के दो दोस्त भी घायल हुए हैं। बता दें रायन और उसके दोस्त हमलावरों को नहीं जानते थे। रायन इस वक्त हॉस्पिटल में एडमिट है। 20 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

8 लोगों ने किया हमला

बता दें आठ लोगों के एक ग्रुप ने तीनों पर हमला किया और बच्चों से मोबाइल फोन और जन्मदिन पर मिले उपहार छोड़कर जाने को कहा। रेयान 10वीं कक्षा का छात्र है। अपने जन्मदिन के मौके पर वह अपने दो दोस्तों के साथ पारिवारिक रात्रिभोज में शामिल होने से पहले टार्निट में बास्केटबॉल खेल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक किशोर की पसलियों, दोनों बांह, हाथ और पीठ पर चाकू से हमला किया गया और सिर के पिछले हिस्से पर भी वार किया गया। विक्टोरिया पुलिस के अनुसार रेयान के एक दोस्त को भी चाकू मारा गया है।

ये भी पढ़े- इस देश में 2024 से नहीं मिलेंगे गैस इंडक्शन, इस वजह से लिया गया यह फैसला