India News ( इंडिया न्यूज़ ) Australia News: ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने दावा किया कि उसका संसद भवन के अंदर यौन उत्तपीड़न हुआ है। महिला सांसद ने कहा कि संसद भवन महिलाओं के काम करने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने अपने ही सहकर्मी पर यौन उत्तपीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। सीनेट के संबोधन में लिडिया थोर्प ने गुरुवार को कहा उन पर यौन संबंधी टिप्पणियां की गईं, सीढ़ियों में उन्हें घेर लिया गया, उन्हें अनुचित तरीके से छुआ गया। उनके साथ यह सलूक संसद के अंदर साथ बैठने वाले पुरुष सांसदों द्वारा किया गया।
कई महिलाएं हुई यौन उत्पीड़न का शिकार
बता दें कि लिडिया थोर्प ने सासंद डैविड वैन पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। थोर्प ने बुधवार को अपने एक साथी सीनेटर पर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को वापस लेने के लिए दबाव देने के भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं, सांसद थोर्पे ने ये दावा किया है कि कई महिलाएं इस तरह के यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं हैं। दूसरी तरफ वैन थोर्प द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार कर रहे हैं। वह इसे झूठा और बेबुनियादी बता रहे हैं।
डैविड वैन ने आरोपों को बताया झूठ
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह लिडिया थोर्प द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से टूट गए हैं। इस घटना ने उन्हें मानसिक तौर पर डिस्टर्ब कर दिया है। हालांकि अभी तक थोर्प द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद उन्हें खमियाजा भुगतना पड़ा है। उन्हें उनकी लिबरल पार्टी ने निलंबित कर दिया है।