इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इन दिनों छाए हुए हैं। अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए मशहूर अक्षर पटेल बल्लेबाजी भी कमाल कर रहे हैं लेकिन कोलकाता वनडे में इस खिलाड़ी ने अपनी फील्डिंग का जलवा दिखाया। जानकारी दें, अक्षर पटेल ने ईडन गार्डन्स में दूसरे वनडे में एक ऐसा कैच लपका जिसे देख चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है। ज्ञात हो, अक्षर ने उमरान मलिक की गेंद पर चमिका करुणारत्ने का कैच पकड़ा, वो प्वाइंट क्षेत्र में तैनात थे। गेंद काफी तेज थी लेकिन फिर भी अक्षर पटेल ने कैच को बेहद आसानी से लपक बता दिया कि वो एक शानदार ऑलराउंडर है।

उमरान मलिक ने चमिका करुणारत्ने को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी जिसे इस बल्लेबाज ने प्वाइंट रीजन की ओर खेला। शॉट काफी तेज था लेकिन अक्षर पटेल ने अपने बाएं ओर डाइव लगाकर गेंद लपक ली। अक्षर के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी दें,अक्षर पटेल ने इस मैच में तीन शानदार कैच लपके।

भारत की उम्दा गेंदबाजी के सामने लंकाई बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

मालूम हो, पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 300 से ज्यादा रन देने वाली भारतीय गेंदबाजी ने जबरदस्त वापसी की। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका का पहला विकेट गिराया और इसके बाद कुलदीप यादव ने श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया। श्रीलंका की टीम कोलकाता में 39.4 ओवर में महज 215 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

आपको बता दें, कुलदीप यादव ने भी धारदार गेंदबाजी कर 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीँ उमरान मलिक को 2 विकेट हासिल हुए। अक्षर पटेल को एक कामयाबी हासिल हुई।