इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:
अमेरिका ने आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी को अफगानिस्तान में मार गिराया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्वयं यह दावा किया है। उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि अमेरिका बलों को गत सप्ताहांत यह कामयाबी हाथ लगी। बाइडेन ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका ने मेरे निर्देश पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई हमला कर अल-जवाहिरी को मार गिराया।
दुनिया के लिए खतरा बने आतंकियों को हर हालत में तलाशेंगे
बाइडेन ने कहा, लोगों को इंसाफ मिलने में भले समय लगा लेकिन आतंकी कहीं भी छिपे हों और वे अगर दुनिया के लिए खतरा हैं तो अमेरिका उन्हें हर हालत में तलाशेगा। उन्हें बाहर निकालेगा और खत्म करके रहेगा। बता दें कि जवाहरी जब अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला (9/11) किया गया था, उस समय वह अल कायदा का गठन करने वाले ओसामा बिन लादेन का नेता और उसका डिप्टी और नंबर दो यानी राइट हैंड था। जवाहिरी 9/11 की साजिश में पूरी तरह संलिप्त था।
तालिबान ने भी की, ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा सरगना : जबीउल्लाह
तालिबान ने भी हमले की पुष्टि की है। उसके प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि 31 जुलाई को जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया। राजधानी काबुल शहर के शेरपुर इलाके में एक रिहायशी मकान पर हवाई हमला किया गया था जिसमें अल कायदा सरगना ढेर हो गया। उन्होंने कहा, पहले घटना की प्रकृति स्पष्ट नहीं थी, लेकिन इस्लामिक अमीरात की खुफिया सेवाओं व सुरक्षा नेजांच की और शुरुआती निष्कर्षों में सामने आया कि हमला एक अमेरिकी ड्रोन से किया गया था।
अमेरिका ने की थी 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के इनाम की पेशकश
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, एक वर्ष पहले अफगानिस्तान में जब अपने सैन्य मिशन को समाप्त किया तब मैंने अमेरिकियों से वादा किया था कि हम अफगानिस्तान व उसके बाहर प्रभावी आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, हमने बस यही किया है। जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया। गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने जवाहिरी को सीधे पकड़ने वाली सूचना के लिए 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के इनाम की पेशकश की थी।
ये भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में अगले 5 सालों में 220 हवाई अड्डे बनाने की है योजना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube