इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिका के हाथों मारे गए अल कायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी को बालकनी में आने की गलती भारी पड़ गई। अमेरिका की सेना ने उसे ड्रोन हमले के जरिए रविवार को मौत की नींद सुला दिया। यह वही अल जवाहिरी था जिसने भारत को दहलाने की साजिश की थी। उसने करीब दो महीने पहले खुलेआम करते हुए भारत के कई राज्यों में धमाके करने की धमकी दी थी।
नुपुर शर्मा के बयान के बाद दी थी धमकी
अल जवाहिरी ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद सात जून को अल कायदा की ओर से भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी । बता दें कि नुुपुर पर पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी का आरोप है। उनके बयान को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मच गई थी। अल कायदा ने धमकी में हिंदुओ को मारकर पैगंबर की बेअदबी का बदला लेने की चेतावनी दी थी। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा इस आतंकी संगठन की ओर से यूपी, मुंबई और गुजरात आदि राज्यों में हमले करने की धमकी दी गई थी।
हमले की खास बात, बिना किसी नुकसान व धमाके के मारा
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्टÑपति जो बाइडेन ने स्वयं अल-जवाहिरी की मौत की पुष्टि की है। अमेरिकी सेना के जवाहिरी को मार गिराने के मिशन की सबसे खास बात यह है कि बिना किसी धमाके व नुकसान पहुंचाए उसने उसे मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने अल जवाहिरी की मौत की कहानी हालांकि पहले ही लिख ली थी। बस मौके की देरी थी। वह जैसे ही रविवार को काबुल स्थित अपने घर की बालकनी में दिखा, अमेरिकी सेना ने ड्रोन से हमला कर दिया।
पूरी तरह पुष्टि होने के बाद दी मारे जाने की सूचना
अमेरिका ने 48 घंटे के बाद जवाहिरी के मारे जाने का खुलासा किया। इसी वजह यह है कि अमेरिका पूरी तरह यह स्पष्ट कर लेना चाहता था कि सच में अल कायदा मारा गया है या नहीं। जब पूरी तरह सेना को यकीन हो गया कि उसके ड्रोन हमले में जवाहिरी मारा गया है तक बाइडेन ने प्रेस के माध्यम पूरी दुनिया को इसकी जानकारी दी।
खतरनाक हेलफायर आर9एक्स मिसाइल का इस्तेमाल किया
अमेरिकी सेना ने ड्रोन हमले के लिए अपनी खतरनाक हेलफायर आर9एक्स मिसाइल का इस्तेमाल किया। बता दें कि अन्य मिसाइलों की तरह यह मिसाइल धमाका नहीं करती। इसके अंदर से चाकू जैसे ब्लेड्स बाहर आते हैं, जो टारगेट पर सटीक निशाना लगाते हैं। हेलफायर मशीन को काफी घातक व टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए ही जानी जाती है। आसपास के लोगों को भ्ीा इससे कोई चोट नहीं पहुंचती है। बाइडेन ने कहा भी है कि हमले में जवाहिरी के पारिवारिक सदस्यों के अलावा किसी अन्य नागरिक को कोई क्षति नहीं पहुंची है।
ये भी पढ़े : जानिए देश भर में आज कैसा रहेगा मौसम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube