India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya Deepotsav: बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव की अलौकिक तस्वीरों को देशवासियों के साथ साझा किया। तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नजारा कितना अद्भुत है। पीएम मोदी ने 22 लाख से अधिक दीये प्रज्वलित होने के बाद नजारा को अलौकिक और अविस्मरणीय करार देते हुए रविवार को कहा कि वहां से निकलने वाली ऊर्जा पूरे भारत में नई उमंग और उत्साह का संचार कर रही है।
‘अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!’
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट पर दीपोत्सव की अलौकिक तस्वीरें साझा की हैं साथ में लिखा है कि ‘अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय! लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणा शक्ति बनें। जय सियाराम!’
यह भी पढ़ें:-
- दिवाली पर दहली दिल्ली, 100 से अधिक जगहों पर आग का तांडव
- दिवाली बाद दिल्ली की हालत खराब; NCR में छाए प्रदूषण के बादल, AQI 300 के पार
- दिवाली के अगले दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने राज्य में तेल का हाल