India News UP (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Rape Case: अयोध्या रेप केस मामले में आरोपी और समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान पर प्रशासन बिल्कुल एक्शन मोड में है। कुछ दिनों पहले ही मोईद की बेकरी पर सीएम योगी का बुलडोजर चला और अब उसके मल्टी कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई की गई है। इसके लिए प्रशासन सुबह से ही अलर्ट थी। प्रशासन ने सुबह ही मल्टी कॉम्प्लेक्स की बिजली को काट दिया था। अब उसपर बुलडोजर चल दिया है।

बैंक की शाखा बन रही थी रूकावट?

इस मल्टी कॉम्प्लेक्स के अंदर एक बैंक की शाखा थी जिसको दूसरे जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था। बैंक शिफ्ट होने के बाद अब बुलडोजर अपनी कार्रवाई कर रही है। इस कॉम्प्लेक्स में बैंक के अलावा चल रहे अन्य दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी पहले से खाली करा दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, इस मल्टी कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध था और उसको अवैध तरीके से बनाया गया था। इस अवैध तरीके से हिस्से में कुछ दुकान और प्रतिष्ठान भी शामिल थे। इस कॉम्प्लेक्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सीएम योगी ने की परिजनों से मुलाकात

दरअसल, ये पूरा मामला अयोध्या के पूरा कलंदर थाने का है। इसी थाने का रहने वाला समाजवादी ने मोईद खान ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। रेप के बाद आरोपी उसका वीडियो बना कर ब्लैकमेल किया करता था। जानकारी के अनुसार मोईद ने पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा काम किया है। लेकिन लोग लाज के चलते किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। जब वो लड़की दो महीने की प्रेग्नेंट हो गई तब इस मामले का भांडा फोड़ हुआ।

इस बात की जानकारी होते ही परिजन पुलिस के पास पहुचें और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पहले तो पुलिस ने मोईद खान पर कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन हिंदू संगठनों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया। ऐसी स्थिति में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया और भदरसा नगर के अध्यक्ष मोईद खान और उसके सहयोगी राजू को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसने बेकरी पर बुलडोजर चला और आज उसके अवैध मल्टी कॉम्प्लेक्स पर भी बुलडोजर चल रहा है। इस घटना के बाद 2 अगस्त को सीएम योगी ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया था ।

 UP Police Recruitment Exam 2024: यूपी के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक आवेदन

Ghaziabad News: रेलवे ट्रैक से हुआ ED अधिकारी का शव बरामद, जानें पूरा मामला