India News (इंडिया न्यूज़), Aayush Sharma New Film, दिल्ली: सलमान खान की जीजा यानी कि अर्पिता के पति आयुष शर्मा जल्द ही अपनी एक्शन फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं। आयुष शर्मा के फिल्म AS04 का टाइटल अब रिलीज कर दिया गया हैं।
आयुष शर्मा जल्द ही एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका टाइटल अभी तक रिविल नहीं किया गया था। फिल्म को अभी तक AS04 के नाम से बुलाया जा रहा था और अब जाके मसाला एंटरटेमेंट का टाइटल रिविल कर दिया गया है। इसका फिल्म का नाम रुस्लान है। जिसका मोशन पोस्टर आयुष शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी हैं।
आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म रुस्लान का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टाइटल को रिविल किया है। पोस्टर के अंदर आयुष शर्मा हाथ में गिटार लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही आसपास उनके ऊपर गन ताने लोग खड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा “आ रहा हूं शोर मचाने, अब #GuitarBhiBajegaAurGunBhi #AS04isRuslaan”
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक्शन फुल फिल्म होने वाली है। जिसके अंदर आयुष शर्मा के कई एक्शन सींस को देखा जा सकता है। इसके साथ ही बता दें कि केके राधामोहन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। वही यह फिल्म श्रीसत्यसाई आर्ट्स के अंदर बनाई जा रही है। रुस्लान के अंदर आयुष शर्मा के अलावा सुश्री मिश्रा भी काम कर रहे हैं। वही जगपति बाबू और विद्या मालवदे भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इसके साथ ही बता दे कि इस फिल्म को कात्यायन शिवपुरी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं यह फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े: उर्वशी जल्द आएंगे 100 करोड़ की फिल्म में नजर, बोल्डनेस का लगाने वाली है तड़का
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…