इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गांधी परिवार की नीतियों की तीखी आलोचना कर दिग्गज नेता और पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। अब जैसे-जैसे कन्याकुमारी से चली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर का रुख कर रही है, वैसे ही गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी की खबरें तैराई जा रही है। इन कयासों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आजाद ने साफ कह दिया है कि वे पार्टी में कोई वापसी नहीं करने वाले हैं।
ज्ञात हो, पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस में फिर से शामिल होने की कहानी बेबुनियाद है। यह कहानी देखकर मैं स्तब्ध हूं। ये खबरें कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक खेमा गढ़ रहा है और यह मेरे साथी नेताओं और समर्थकों का मनोबल गिराने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
आजाद ने कांग्रेस में वापसी की खबरों को बताया निराधार
इस मुद्दे पर गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट कर कहा है कि समाचार एजेंसी एएनआई के एक संवाददाता ने यह खबर फाइल की है कि मेरी कांग्रेस में वापसी हो रही है, यह पूरी तरह निराधार है। आजाद ने कहा कि यह देखकर मैं स्तब्ध हूं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है, हालांकि मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इन कथावाचकों को ऐसा करने से बाज आने को कहें। मैं एक बार फिर जोर देकर कहना चाहूंगा कि यह कहानी पूरी तरह निराधार है।
4 माह पहले राहुल गाँधी पर बरस हुए थे ‘आजाद’
जानकारी दें, गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त, 2022 को सोनिया गांधी को 5 पन्नों का त्याग पत्र भेजकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की भी तारीफ की थी और कहा था कि कांग्रेस पार्टी में फैसले कौन ले रहा है इसका कोई अता पता ही नहीं है।