इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गांधी परिवार की नीतियों की तीखी आलोचना कर दिग्गज नेता और पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। अब जैसे-जैसे कन्याकुमारी से चली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर का रुख कर रही है, वैसे ही गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी की खबरें तैराई जा रही है। इन कयासों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आजाद ने साफ कह दिया है कि वे पार्टी में कोई वापसी नहीं करने वाले हैं।
ज्ञात हो, पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस में फिर से शामिल होने की कहानी बेबुनियाद है। यह कहानी देखकर मैं स्तब्ध हूं। ये खबरें कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक खेमा गढ़ रहा है और यह मेरे साथी नेताओं और समर्थकों का मनोबल गिराने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट कर कहा है कि समाचार एजेंसी एएनआई के एक संवाददाता ने यह खबर फाइल की है कि मेरी कांग्रेस में वापसी हो रही है, यह पूरी तरह निराधार है। आजाद ने कहा कि यह देखकर मैं स्तब्ध हूं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है, हालांकि मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इन कथावाचकों को ऐसा करने से बाज आने को कहें। मैं एक बार फिर जोर देकर कहना चाहूंगा कि यह कहानी पूरी तरह निराधार है।
जानकारी दें, गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त, 2022 को सोनिया गांधी को 5 पन्नों का त्याग पत्र भेजकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की भी तारीफ की थी और कहा था कि कांग्रेस पार्टी में फैसले कौन ले रहा है इसका कोई अता पता ही नहीं है।
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…