कांग्रेस की उम्मीदों का लगा ‘आजाद’ झटका, गुलाम नबी ने वापसी की उम्मीदों पर कही बड़ी बात

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गांधी परिवार की नीतियों की तीखी आलोचना कर दिग्गज नेता और पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। अब जैसे-जैसे कन्याकुमारी से चली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर का रुख कर रही है, वैसे ही गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में वापसी की खबरें तैराई जा रही है। इन कयासों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए आजाद ने साफ कह दिया है कि वे पार्टी में कोई वापसी नहीं करने वाले हैं।

ज्ञात हो, पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस में फिर से शामिल होने की कहानी बेबुनियाद है। यह कहानी देखकर मैं स्‍तब्‍ध हूं। ये खबरें कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक खेमा गढ़ रहा है और यह मेरे साथी नेताओं और समर्थकों का मनोबल गिराने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

आजाद ने कांग्रेस में वापसी की खबरों को बताया निराधार

इस मुद्दे पर गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट कर कहा है कि समाचार एजेंसी एएनआई के एक संवाददाता ने यह खबर फाइल की है कि मेरी कांग्रेस में वापसी हो रही है, यह पूरी तरह निराधार है। आजाद ने कहा कि यह देखकर मैं स्‍‍‍‍‍‍तब्‍ध हूं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है, हालांकि मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इन कथावाचकों को ऐसा करने से बाज आने को कहें। मैं एक बार फिर जोर देकर कहना चाहूंगा कि यह कहानी पूरी तरह निराधार है।

4 माह पहले राहुल गाँधी पर बरस हुए थे ‘आजाद’

जानकारी दें, गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त, 2022 को सोनिया गांधी को 5 पन्नों का त्याग पत्र भेजकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की भी तारीफ की थी और कहा था कि कांग्रेस पार्टी में फैसले कौन ले रहा है इसका कोई अता पता ही नहीं है।

Ashish kumar Rai

Share
Published by
Ashish kumar Rai

Recent Posts

Maharashtra Assembly Election Result: शिंदे, फडणवीस से लेकर पवार-ठाकरे परिवार तक; महाराष्ट्र में दिग्गजों का क्या होगा?

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…

15 minutes ago

Bihar Bypolls Result 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगी बिहार की 4 सीटों पर काउंटिंग! जानें पल-पल का अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…

22 minutes ago

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

1 hour ago