इंडिया न्यूज़ (रामपुर, Azam Khan contraversial statement in rampur): समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। उन्होंने रामपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की ‘बच्चा माँ की कोख में पैदा होने से पहले माँ से कहता है की आज़म खान से पूछ लो की पैदा हूँ की नही”।
दरसअल, आज़म खान को सजा होने के बाद रामपुर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव हो रहा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से असीम रज़ा पार्टी के उम्मीदवार है। उनका प्रचार करते हुए आज़म खान एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
आज़म खान का भाषण
उन्होंने कहा “दोस्तों आज जो तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, अगर चार सरकारों में मैंने ऐसा किया होता, तो बच्चा माँ की पेट से पैदा होने से पहले कहता है की पूछ लो आज़म खान से बाहर निकलना भी है की नही”।
उन्होंने आगे कहा “मैं मुजरिम हूँ, मुझसे गलती हुई है, मैंने दिल का सौदा किया है। जो भी प्यार से मिला हम उसी के हो लिए, मैंने खोया बहुत है, पाया भी बहुत कुछ है।”