India News (इंडिया न्यूज़), Azam Khan on Atiq Ahmed, UP:  : समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान (Azam Khan) ने नगर निकाय चुनाव के द्वौरान अतीक अहमद जैसे शूटआउट का डर जताया। बता दें आजम खान रामपुर में प्रचार निकाय चुनाव प्रचार के लिए पहुचे थे। ऐसे में वहां की जनता से बात करते हुए उन्होंने तीक अहमद जैसे शूटआउट का डर जताया। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि उनकी और उनके परिवार की भी इसी तरह हत्या कर दी जाए?

“हम अपना वोट डालेंगे, यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है”

आजम खान ने पूछा कि क्या चाहते हो मुझसे और मेरे बच्चों से? कुछ भी हो, आपको बस खुद को प्रोत्साहित करना है। जहां भी आपको रोका जाए, वहां बैठें और पीछे हटने के बजाय आगे बढ़ने की कोशिश करें।” उन्होंने कहा, “हम अपना वोट डालेंगे, यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वह भी हमसे दो बार छीना जा रहा है, अगर तीन बार छीन लिया गया तो आपको सांस लेने का भी अधिकार नहीं होगा।”

“पूरे देश को ठेके पर रखा था”

आजम खान ने गुरुवार को रामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार फातिमा जबी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग आज कह रहे हैं कि नगर पालिका ठेके पर है, उन्होंने पूरे देश को ठेके पर रखा था, लाल किला बिक चुका है, हवाई अड्डे बिक चुके हैं, बंदरगाह बिक चुके हैं, रेलवे बिक चुकी है, क्या बचा है?

यूपी में नगर निकाय चुनाव

उत्तर प्रदेश में दो चरणों के तहत नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होगा। इसमें 17 महापौर और 1420 पार्षदों का पद शामिल है। इनका चुनाव ईवीएम के जरिए संपन्न कराए जाएंगे। वहीं, नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों के अलावा 544 नगर पंचायत अध्यक्ष, 7178 सदस्यों का चुनाव भी मतपत्रों से होगा। पहले चरण के लिए 4 मई और दूसरे चरण के तहत 11 मई को वोट डाले जाएंगे। परिणामों की घोषणा 13 मई को होगी।

ये भी पढ़ें – Afzal Ansari: गैंगस्टर मामले में दोषी करार दिए गए बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी, 4 साल की सजा और 1 लाख जुर्माना