आजम खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें भड़काऊ भाषण देने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान दोषी करार दिए गए हैं. इसे लेकर थोड़ी देर में रामपुर कोर्ट सजा का ऐलान करेगा. बड़ी बात ये है कि जिन धाराओं में आजम खान को दोषी करार दिया गया है, उसमें तीन साल की सजा का प्रावधान है. अगर दो साल से ज्यादा की सजा हुई तो आजम खान की विधायकी जा सकती है.
बता दें हेट स्पीच का यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. कथित रूप से आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं. इसकी शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी. इसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोषी करार दिया है.
आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने कहा था, ‘हमने अपनी पूरी बहस कर ली है. जितने भी भाषण हैं, यह हमारे भाषण नहीं है. यह सब फर्जी तरीके से बनाए गए हैं. अभियोजन पक्ष अपना केस अदालत में साबित नहीं कर पाया है. अभियोजन और हमने अपनी बहस पूरी कर ली है. हमने जो पॉइंट्स उठाए थे, वह उसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. ऐसी कोई हेट स्पीच हमने नहीं दी गई है और हमारे खिलाफ फर्जी मुकदमा तैयार किया गया है.’
ये भी पढ़ें – दिल्ली में कूड़े पर बवाल, भाजपा और AAP कार्यकर्ता आमने-सामने
India News (इंडिया न्यूज), Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2025 के…
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश में 179…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…
Writter Shrinath Khandelwal Passed Away: वाराणसी के साहित्यकार श्रीनाथ खंडेलवाल का हुआ निधन।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Love Jihad News: मध्यप्रदेश के खरगोन में लव जिहाद का एक…