इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आपको बता दें, भारत -पाकिस्तान की टीमें रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जीत के इरादें से आमने -सामने होगी। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मीडिया से बातचीत की है।बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कैसे भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तानी टीम तैयारी कर रही है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इंलेवन क्या होगी।बाबर ने चोटिल शान मसूद के संदर्भ में कहा कि शान मसूद चोट से ऊबर चुके हैं। शान मसूद भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।
हाइवोल्टेज मुकाबले में ये पाकिस्तानी खिलाडी नहीं होगा उपलब्ध
बाबर आजम के मुताबिक, फखऱ जमां भारत के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. दरअसल, फखऱ जमां अब तक अपनी चोट से नहीं उबर पाएं हैं। बाबर ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर पर बात करते हुए कहा कि मुझे अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर पर भरोसा है, कोई भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से सरप्राईज कर सकता है।
बारिश की संभावनाओं पर बाबर ने कहा
बाबर ने मैच के दिन बारिश की संभावनाओं पर भी बात की। बाबर आजम ने कहा कि बारिश होगी या नहीं, मौसम हमारे हाथ में नहीं है। हम चाहते हैं कि मैच पूरा खेला जाए।
अपने गेंदबाजों पर जताया भरोषा
कप्तान बाबर आजम ने कहा कि फैंस मैच देखने स्टेडियम आते हैं, मैं चाहता हूं कि मैच पूरा खेला जाए। साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी पर कहा कि हमारी तेज गेंदबाजी शानदार है। शाहीन अफरीदी वापसी कर रहे हैं, इसके अलावा नसीम शाह शानदार फॉर्म में हैं। बाबर ने भारत -पाक के रिश्तों को लेकर कहा कि दोनों देशों के खिलाड़ी जब ऑफ द फील्ड मिलते हैं तो फैमिली की तरह मिलते हैं, लेकिन ऑन द फील्ड दोनों टीमों की कोशिश मैच जीतने की होती है।
बाबर ने मेलबर्न मुकाबला जीतने का किया इशारा
बाबर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को लेकर कहा हारिस राउफ बिग बैश में यहां खेल चुके हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को वह बेहतर जानते हैं, हमें उम्मीद है कि इस बात का फायदा जरूर मिलेगा।