इंडिया न्यूज:(Randhir Kapoor-Babita) रणबीर-आलिया के माता-पिता बनने के साथ-साथ कपूर परिवार में एक और खुशखबरी आ रही है। दरअसल करीना-करिश्मा के मम्मी-पापा यानी रणधीर कपूर और बबीता 35 साल बाद एक बार फिर से साथ हो गए है। बता दें बॉलीवुड के कपूर खानदान में शादी में खटपट होना आम बात है, फिर चाहे वे रणबीर कपूर के मम्मी-पापा ऋषि कपूर-नीतू के बीच हो या फिर बेबो और लोलो यानी करीना-करिश्मा के मम्मी-पापा यानी रणधीर कपूर-बबीता के बीच रहा हो,लेकिन फिर भी ये स्टार्स अपने फैंस के चहेते रहे हैं।
रणधीर के प्यार में बबीता ने छोड़ा फिल्मी करियर
बता दें फिल्म ‘कल आज और कल’की शूटिंग के दौरान रणधीर कपूर के प्यार में पड़कर बबीता ने फिल्मों में काम न करने की शर्त को मानते हुए रणधीर कपूर संग शादी के बंधन में बंध कर अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था। लेकिन बेबो और लोलो के होने के बाद रणधीर और बबीता के बीच कुछ दूरियां आ गई। जिससे बबीता को अपनी दोनों बेटियों करीना और करिश्मा के साथ आरके बंगला छोड़ने लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में अलग जाकर रहना पड़ रहा था।
35 साल बाद साथ हुए रणधीर, बबीता
मीडिया रिर्पोट के अनुसार शादी के 17 साल बाद ही रणधीर और बबीता एक-दूसरे से अलग हो गए थे, लेकिन अब 35 साल बाद दोनों एक बार फिर से बांद्रा स्थित रणधीर कपूर के घर में दोनों सितारे करीब सात महीने से एक साथ एक ही छत के नीचे रह रहे हैं, जिससे कपूर परिवार में एक बार फिर से खुशियां लौट आई है जिससे कपूर परिवार के साथ-साथ उनकी बेटियां काफी खुश हैं।
Also Read: महिला प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी के मंच पर ये बॉलीवुड अदाकाराएं लगाएंगी ग्लैमर का तड़का