अहमदाबाद, गुजरात। अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते बुधवार को देर शाम गुजरात के अहमदाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मॉल में घुस पठान के पोस्टर तोड़े, विरोध में नारेबाजी की। जिससे वहां मौजूद लोग सहम गए और अफरातफरी मच गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। बजरंग दल ने आगे भी पठान फिल्म को बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि पठान फिल्म में किंग खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया। इस गाने के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे खूब ट्रोल किया गया और वहीं से फिल्म का बहिष्कार करने का सिलसिला शुरू हो गया। बाद में सेंसर बोर्ड ने भी पठान फिल्म के सीन को सेंसर करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेशरम रंग गाने सहित लगभग 10 सीन्स व डॉयलग पर सेंसर बोर्ड के द्वारा कैंची चलाई गई है। जानकारी के अनुसार बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण के विवादित सीन को हटाया गया है हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है।
शाहरुख खान,जॉन अब्राहम व दीपिका पादुकोण स्टारर पठान इसी महीने 26 जनवरी को रिलीज होनी है। ऐसा भी कहा जा रहा था कि विरोध के कारण फिल्म के रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में इस फिल्म को बैन करने पर विचार किया जाएगा।
India News, (इंडिया न्यूज),Delhi Election: भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने मांग की है कि आप…
इसके अलावा अधिकारियों को चुनाव सुधारों के बारे में भी विस्तार से बताने को कहा…
फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में हेल्दी फूड्स को शामिल करना बहुत जरूरी…
India News, (इंडिया न्यूज),Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ तहसील के एक गांव…
मुहम्मद आबिद मजीद ने पत्र में कहा कि हाल ही में हुए आतंकी हमलों के…
यूनुस ने बांग्लादेश सेना की 55 इन्फेंट्री डिवीजन की ट्रेनिंग देखी। वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम…