India News (इंडिया न्यूज़), balasore train accident: बालासोर ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके को उनके पद से हटा दिया गया। जिसके बाद अब कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी के द्वारा अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अर्चना जोशी को कर्नाटक के येलहंका में रेल पहिया फैक्टरी का महाप्रबंधक बनाया गया है। ओडिशा के बालासोर में 2 जून को तीन ट्रेनों में टक्कर हुई थी। जिसमें 292 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।
2 जून को हुआ था हादसा
बता दें कि ओडिशा में 2 जून को ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें तीन ट्रेन आपस में भीड़ गई थीं। जिसमें एक मालगाड़ी खड़ी थी और दो सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल सुपर फास्ट एक्सप्रेस और सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस जो कि पटरी से नीचे उतर गए थे। जिसमें 292 लोगों की जान चली गई थी।
रेलवे ने कई अधिकारियों का किया तबादला
सूत्रों के हवाले से मीली जानकारी के अनुसार कहा गया कि, बालासोर रेल हादसे की जांच में रेलवे सुरक्षा आयोग ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। जिसमेंं कोई खास जानकारी साझा नही कू गई है। इस मामले की जांच कर रहे सीआरएस और सीबीआई। हादसे के बाद रेलवे ने कई अधिकारियों का तबादला कर चुकी है।