Top News

सिर्फ पीएफआई ही नही, इन संगठनों पर भी भारत में है प्रतिबन्ध

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, ban terrorist organisations in india ): आज भारत के गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया पर प्रतिबन्ध लगा दिया। पीएफआई के अलावा उससे जुड़े आठ संगठनों पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है। इन संगठनों में पीएफआई की फंडिंग करने वाला रेहाब इंडिया फाउंडेशन, रेहाब फाउंडेशन केरल, पीएफआई की छात्र इकाई कैंपस फ्रंट ऑफ़ इंडिया, उसकी धार्मिक इकाई आल इंडिया इमाम कॉउंसिल, महिला इकाई नेशनल वीमेन फ्रंट, एमपॉवर इंडिया फाउंडेशन, जूनियर फ्रंट और नेशनल कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन शामिल है.

यह प्रतिबन्ध गौर क़ानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत लगाई गई है। भारत में इस कानून के तहत सिर्फ पीएफआई ही नही इससे से पहले कुल 42 संगठन इस कानून के तहत प्रतिबंधित थे। अब इनकी संख्या 51 हो गई है। आइये आपको बताते है अब तक और कौन -कौन से संगठन भारत में प्रतिबंधित है –

1 – बब्बर खालसा इंटरनेशनल – यह संगठन साल 1978 में अलग खालिस्तान की मांग करते हुए बनाया गया था। इसको सामान्य भाषा में बब्बर खालसा भी बोलते है। इसका संस्थापक सुखदेव सिंह बब्बर और तलविंदर सिंह परमार था। यह संगठन भारत में प्रतिबंधित है। इसके अलावा खालिस्तान की मांग करने वाले खालिस्तान कमांडो फाॅर्स , खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत में आंतकवादी संगठन घोषित है.

2 – लश्कर-ए-तैयबा /पासबान -इ-अहले हदीस – यह संगठन पाकिस्तान से काम करने वाला संगठन है। इसका स्थापना साल 1987 में की गई थी। इसका संस्थापक हाफिज सईद, अब्दुल्लाह युसूफ अज़्ज़म और ज़फर इक़बाल है। इसका काम भारत के ऊपर आतंकवादी हमले करना है। साल 2008 में मुंबई में हमला इसी संगठन ने करवाया था। इसका बड़े बड़ा चेहरा हाफिज सईद ग्लोबल आतंकवादी घोषित है। इसके ऊपर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है.

3 – जैश-ए-मोहम्मद / तहरीक-ए-फुरकानी – इसकी स्थापना साल 2000 में की गई थी। इसका संस्थापक मौलाना मसूद अज़हर है। अज़हर इसे से पहले अज़हर भारत की जेल में बंद था लेकिन 24 दिसंबर 1999 को भारतीय विमान C -814 को आतंकियों ने अपहरण कर लिया था.

इसके बाद भारत सरकार ने विमान को छुड़ाने के लिए तीन आतंकियों को छोड़ा था जिसमे मसूद अज़हर भी था। इसने जेल से जुटने के बाद जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की। इस संगठन का काम मुख्य रूप से भारत पर हमले करना है। मौलना मसूद अज़हर भी ग्लोबल आतंकी घोषित है। फिलहाल यह संगठन पाकिस्तान से काम करता है.

इसके अलावा जो इस्लामिक संगठन भारत में प्रतिबंधित है, उनमें

1.हरकत -उल -मुजाहिदीन या हरकत -उल -अंसार या हरकत -उल -जिहाद -ए -इस्लामिक या अंसार -उल -उम्माह (AUU)

2.हिज़्ब -उल -मुजाहिदीन / हिज़्ब -उल -मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट

3.अल-उमर मुजाहिदीन

4.जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट

5.स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया

6.दीनदार अंजुमन

7.अल बद्री

8.जमीयत-उल-मुजाहिदीन

9.भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा/अल-कायदा (एक्यूआईएस) और इससे जुड़े सभी संगठन

10.दुख्तरान -ए -मिल्लत (DEM)

11.इंडियन मुजाहिदीन, इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट ऑर्गनाइजेशन

12. इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया/दाइश/इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (ISKP)/ISIS विलायत खुरासान/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शाम-खुरासन (ISIS-K) और इससे जुड़े सभी संगठन

13.तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TUM) और इसके सभी रूप ,जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान और इसकी सभी अभिव्यक्तियाँ

यह सारे या तो पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से काम करते है नही तो किसी न किसी रूप में वहाँ काम कर रहे संगठनों से जुड़े हुए है.

वामपंथी और उग्रवादी संगठनों में

1.यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा)
2.असम में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी)
3.पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए)
4.यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ)
5.पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक (PREPAK)
6.कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी)
7.मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ)
8.त्रिपुरा टाइगर फोर्स
9.नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
10.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) – जनयुद्ध, इसके सभी गठन और अग्रणी संगठन
11.माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), इसके सभी गठन और मोर्चा संगठन
12.गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA), इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट ऑर्गनाइजेशन
13.कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, इसके सभी फॉर्मेशन और फ्रंट ऑर्गनाइजेशन
14.नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) [एनएससीएन (के)], इसके सभी गठन और फ्रंट संगठन
15.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) इसके सभी संगठन और प्रमुख संगठन

तमिल संगठनों में

1.लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE)
2.तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (TNLA)
3.तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स (TNRT)

इसके अलावा अखिल भारत नेपाली एकता समाज (ABNES) और संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) अधिनियम, 1947 की धारा 2 के तहत संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद की रोकथाम और दमन (सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का कार्यान्वयन) आदेश, 2007 की अनुसूची में सूचीबद्ध संगठन जो समय-समय पर संशोधित होती रहती है.

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Share
Published by
Roshan Kumar

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

10 minutes ago

लालू के बेटे को किया इस शख्स ने मानसिक प्रताड़ित, तेजस्वी ने लगाई पुलिस से एक्शन की गुहार

India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News:  बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…

5 hours ago

सेब, जूस में मिलावट के बाद अब…केरल से सामने आया दिलदहला देने वाला वीडियो, देखकर खौल जाएगा आपका खून

वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…

6 hours ago

BJP ने शुरू की दिल्ली विधानसभा की तैयारी… पूर्व APP नेता ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, बताई पार्टी छोड़ने की बड़ी वजह

India News(इंडिया न्यूज),Delhi News:  दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…

6 hours ago