इंडिया न्यूज, भोपाल:
जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के दो संदिग्ध राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हत्थे चढ़े हैं। जांच एजेंसी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दोनों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। एक माह में यह दूसरी दफा है जब एनआईए ने भोपाल अथवा उसके आसपास संदिग्ध आतंकियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के ही रायसेन से दो युवकों को पकड़ा था। हालांकि पूछताछ के उन्हें छोड़ दिया गया था।
मोहम्मद सहादत हुसैन और हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी नाम के दोनों आतंकियों को ईटखेड़ी इलाके से पकड़ा गया है। वे दोनों मूल रूप से बांग्लोदश के निवासी हैं और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों पर विभिन्न समूहों में आॅनलाइन आपत्तिजनक सामग्री व घृणित सामग्री पोस्ट करके जिहाद के प्रचार-प्रसार में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। भारत व बांग्लादेश में अपने सहयोगियों से संपर्क करने के लिए दोनों आतंकी एन्क्रिप्टेड ऐप का इस्तेमाल करते थे।
सहादत हुसैन और हमीदुल्ला भोपाल के ऐशबाग इलाके से पहले गिरफ्तार हुए जमात-ए-मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों के सहयोगी व करीबी हैं। मध्य प्रदेश एसटीएफ की भोपाल इकाई ने गत 14 मार्च 2022 में मामला दर्ज कर ऐशबाग इलासे से संदिग्धों को पकड़ा था।
पांच अप्रैल को एनआईए ने मामला अपने हाथ में लेकर दोबारा प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें तीन बांग्लादेशियों सहित सात आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। अब तक की जांच में सामने आया है कि यह आतंकी जेएमबी की विचारधारा का प्रचार करने के साथ ही युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद के लिए प्रेरित करते पाए गए हैं।
गौरतलब है कि एनआईए नई दिल्ली की टीम ने पिछले सप्ताह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो संदिग्ध हिरासत में लिए थे। सिलवानी व रायसेन में छापे मारे गए थे और जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी आतंकियों से बरामद हुई है। शाहजहांनाबाद इलाके से मदरसे में पढ़ाने वाले 24 वर्षीय जुबैर मंसूरी को एनआईए ने हिरासत में लिया था। वहीं गांधीनगर के अब्बास नगर से हाफिज अनस को अरेस्ट किया था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।
ये भी पढ़े : ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश के आसार
ये भी पढ़े : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई ने की रेड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का…
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…