India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bangladesh Bus Accident : बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में हाल ही में एक बस के सड़क से फिसलकर तालाब में गिर जाने से कम से कम 17 यात्रियों की मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक अन्य यात्री घायल हो गये। बता दें पुलिस ने बताया कि यह हादसा झालाकाठी जिले में तब हुआ जब बस 60 यात्रियों को लेकर भंडारिया उप जिले से दक्षिण-पश्चिमी संभाग के मुख्यालय बारिसाल जा रही थी। उसने बताया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस फिलकर तालाबा में गिर गयी।

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि बस पिरोजपुर के भंडारिया उप जिला से बरिशाल जा रही थी। ऑटो रिक्शा को साइड देते समय स्थानीय संघ परिषद कार्यालय के पास चालक के नियंत्रण खो देने के कारण बस तालाब में गिर गई। स्थानीय लोगों के अनुसार 35-40 यात्रियों की क्षमता वाली यह बस ‘बशर स्मृति परिवहन’ की है। इसमें लगभग 60-70 सवारी बैठी थीं।

हादसे के बाद निकाले गए 17 शव

पुलिस ने यह भी बताया कि “चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस फिलकर तालाबा में गिर गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गोताखोरों ने 17 शव निकाले हैं और पुलिस क्रेन की मदद से बस को तालाब से निकालने की कोशिश कर रही है। भारी मानसूनी वर्षा के कारण तालाब पानी से लबालब भरा है। पुलिस उपनिरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं एवं तीन बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़े- China News : चीन ने बनाया नया सीक्रेट मिशन, जमीन में खोद डाला 10 हजार मीटर गहरा गड्ढा