India News(इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina: रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बहन को एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत ले जाया गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पीएम शेख ने हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। भीषण हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत के बाद पीएम ने यह बड़ा फैसला किया है।
बांग्लादेश हाल ही में आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में काफी हंगामा हुआ था, जिसे वहां के सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया था। अब प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर हो रहे हंगामे को लेकर सरकार से इस्तीफा मांग रहे हैं। रविवार को प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले असहयोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई।
प्रोथोम एलो अखबार के मुताबिक असहयोग आंदोलन को लेकर देशभर में हुई झड़पों, गोलीबारी और जवाबी हमलों में कम से कम 100 लोगों की जान चली गई। इसमें 14 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। हंगामे को देखते हुए रविवार शाम से देश में कर्फ्यू लगा दिया गया। इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सेना प्रमुख ने कहा कि अब सेना की ओर से गोलीबारी नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्ता परिवर्तन अलोकतांत्रिक तरीके से हुआ तो बांग्लादेश केन्या जैसा हो जाएगा।
वहीं, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश में विरोध के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है। ऐसा करने वाले लोग छात्र नहीं बल्कि आतंकवादी हैं। उन्होंने जनता से ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने को कहा। सरकार ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन दिन की छुट्टी का भी ऐलान किया है।
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…