होम / Bank Strike: बैंक कर्मचारियों ने आज होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लिया वापस, बैंक ग्राहकों को मिली राहत

Bank Strike: बैंक कर्मचारियों ने आज होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लिया वापस, बैंक ग्राहकों को मिली राहत

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 19, 2022, 8:24 am IST

Bank Strike Postponed: अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ यानि की AIBEA ने आज शनिवार, 19 नवंबर को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल को वापस ले लिया है। भारतीय बैंक संघ की अधिकतर मांगो को मानने पर सहमत होने के बाद अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की ओर से हड़ताल का वापस लिया गया है। सभी बैंकों में इस फैसले के बाद सामान्य रुप से काम चलता रहेगा। हड़ताल वापस लेने के चलते बैंक में बिना किसी रुकावट के लेन-देन किया जाएगा। हालांकि, इस हड़ताल का निजी बैंकों के कामकाज पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला था।

आपको बता दें कि AIBEA के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा है कि “सभी मुद्दों पर सहमति बनी है। आईबीए और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने पर सहमत हुए हैं। इसलिए हमारी हड़ताल टाल दी गई है। इस मामले में यूनियनों और बैंकों समेत चीफ लेबर कमिश्नर भी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में बैंक कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसके बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया।”

इस कारण बैंकों ने लिया हड़ताल का फैसला

जानकारी दे दें कि हड़ताल पर जाने का फैसला बैंक यूनियन ने कर्मचारियों के निकाले जाने, वेज रिवीजन को लागू करने और बैंकों में आउटसोर्सिंग लागू करने में हो रही देरी होने की वजह से किया गया था। महासचिव वेंकटचलम ने आगे कहा कि “कुछ बैंकों के नौकरियों की आउटसोर्सिंग से ग्राहकों की गोपनीयता और उनकी जमा धन को लेकर जोखिम पैदा हो सकता है। वहीं, कुछ बैंक औद्योगिक विवाद (संसोधन) कानून का भी उल्लंघन कर रहे हैं। कई मामलों में बैंक प्रबंधन का कर्मचारियों का जबरन ट्रांसफर करने की भी शिकायतें समेत अन्य मांगों को लेकर 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।”

ग्राहकों को दी थी सूचना

कई बैंकों ने कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल को लेकर ग्राहकों को एडवांस में सूचित कर दिया था कि 19 नवंबर के दिन बैंक की सभी सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

Also Read: Twitter: एलन मस्क ने की बड़ी घोषणा, ट्विटर नहीं बढ़ाएगा नकारात्मक ट्वीट को आगे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Election: शिवसेना ने मुंंबई के इन दो सीटों पर उतारा उम्मीदवार, सीएम के बेटे को मिली जगह-Indianews
Bomb Threat at Delhi School: दिल्ली-एनसीआर में इन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यहां चेक करें लिस्ट- indianews
DHFL Case: सीबीआई ने बीओआई के पूर्व सीएमडी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र, जानें क्या है मामला
Mount Fuji: जापान में अब पर्यटक नहीं देख पाएंगे माउंट फ़ूजी, जानें पूरा मामला- indianews
बहनोई की मौत के बाद सदमें में हैं Pankaj Tripathi, परिवार के साथ कर रहे हैं ये काम -Indianews
Bomb threat at Delhi School: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद ऐक्शन में आतिशी, की यह अपील-Indianews
रामायण में कैकेयी के किरदार की अफवाहों पर Lara Dutta ने लगाया फुल स्टॉप, कही ये बात -indianews
ADVERTISEMENT