India News ( इंडिया न्यूज़ ), ‘Barasingha’ assesses seaworthiness on its maiden voyage today: न्यूज एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमें बताया जा रहा है कि, यमुना नदी को साफ करने को लेकर दिल्ली लाई गई है। भारतीय नौसेना की नाव ‘बारासिंघा’ ने आज सिग्नेचर ब्रिज और आईटीओ बैराज के बीच अपनी पहली यात्रा पर नौवहन क्षमता का आकलन किया। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है।

मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ….