Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते हंगामा मचा हुआ है। खास बात ये है कि पीछली बार सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में नहीं दिखें थे क्योंकि उनकी तबयत थोड़ी खराब थी लेकिन इस बार सल्लू भाई ना सिर्फ नज़र ही नहीं आ रहे हैं बल्कि सबकी जमकर वॅह्ट भी लगा रहे हैं। बता दें गौतम विज ने कैप्टन बनने के लिए पूरे घर के राशन का बलिदान दे दिया। गौतम के इस फैसले से बिग बॉस के घर में हड़कंप मच गया है और अब शो में शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगते हुए नजर आएंगे। शालीन के बार-बार चिकन की डिमांड करने पर बिग बॉस ने उनको जमकर फटकार लगाई।
शो के अपकिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शालीन बिग बॉस से कहेंगे कि उनके मेडिकल रीजन्स हैं और उन्हें प्रोटीन के लिए चिकन चाहिए। शालीन बिग बॉस से बार-बार चिकन मांगेंगे। शालीन के चिकन-चिकन करने पर बिग बॉस उनसे नाराज हो जाते हैं। बिग बॉस शालीन को कंफेशन रूम में बुलाकर खूब फटकारते दिखेंगे। बिग बॉस शालीन से कहेंगे- शालीन जब आपको इस घर में और इस शो में सिर्फ एक ही चीज से लेना देना है, जो आपका 150 ग्राम चिकन है। वो आपके सामने रखा है, तो इसे ले लीजिए और एक्टिंग का ऑडिशन बंद करिए।
इसके बाद घर के नए कैप्टन गौतम प्रियंका से कहते हैं कि वो शालीन को अंडे दे दें। इस बात पर प्रियंका भी भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं- आप सारा खाना लेकर इन्हें दे दीजिए, क्योंकि प्रोटीन की जरूरत सबसे ज्यादा इनको है इस घर में। प्रियंका को चिल्लाता हुआ देखकर शालीन भी उनसे भिड़ जाते हैं। शालीन प्रियंका पर भड़कते हुए कहते हैं- आपको प्रॉब्लम है तो प्लीज बिग बॉस से बात करें। अगर मुझसे बात करनी है तो तमीज से बात कीजिए। कुल मिलाकर बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें – Bigg Boss 16: सलमान खान ने गुस्से में सबके फेवरेट अब्दू रोजिक को बिग बॉस के घर से किया बाहर
India News( इंडिया न्यूज़)Neha Singh Rathore on BPSC Protest: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का विरोध…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुम्भ 2025 का आगाज होने…
India News (इंडिया न्यूज), UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ…
Extradition Treaty Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत में हैं।…
India News( इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: महाकुम्भनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आईसीयू मरीजों…