भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से होना है। टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है। ऐसे मे टीम इंडिया अब दूसरे मैच की तैयारी में जुट चुकी है। बीसीसीआई के अनुसार सीरीज से बाहर चल रहे रोहित शर्मा दूसरा टेस्ट खेलने के लिए वापस बांग्लादेश नहीं जाएंगे, वे इस वक्त मुंबई में ही हैं, इस बीच टीम इंडिया को रोहित शर्मा के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दरअसल तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के मैनेजमेंट के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे।
बता दें बीसीसीआई की ओर से आखिरी टेस्ट के लिए बदली हुई टीम का ऐलान भी कर दिया है। नवदीप सैनी की जगह किसी और गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि भारत के पास जयदेव उनादकट के रूप में एक और तेज गेंदबाज है, जो करीब 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल ही कप्तान रहेेंगे और उपकप्तानी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के हाथ में रहेगी। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में भी करीब करीब वही टीम नजर आएगी, जो पहले टेस्ट में खेली थी। यानी जयदेव उनादकट का पहला टेस्ट विकेट लेने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाएगा। अगर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें खेलने के बारे में सोचा भी तो उमेश यादव को बाहर कर जयदेव उनादकट की एंट्री प्लेइंग इलेवन में की जाती है, बाकी कोई भी बदलाव नजर नहीं आ रहे हैं।
केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।
Bheem-Hidimba Love Story: युद्ध के अलावा महाभारत में कई प्रेम कहानियां भी हैं। इन प्रेम…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर से मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News: दिल्ली समेत देशभर में ठंड ने दस्तक दे दी…
Bangladesh Government: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा गठित समीक्षा समिति ने रविवार (24 नवंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…