इस वजह से दिखेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बराबरी की टक्कर, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

(दिल्ली) : ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर मेहमान बनकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलें आयी है। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें 9 फरवरी को नागपुर टेस्ट में आमने -सामने होंगी। भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का इतना क्रेज है कि मैच से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। दोनों देश के खिलाड़ी हो या पूर्व खिलाड़ी अपने -अपने दावे प्रस्तुत कर रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज पर दिग्गज क्रिकेटर लगातार अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का भी नाम जुड़ गया है। गिलक्रिस्ट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी चोटिल हैं। इस वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर एडम गिलक्रिस्ट का बयान

बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम कैमरून ग्रीन को बतौर ओपनर उतार सकती है। हालांकि, बताया जा रहा है कि कैमरून ग्रीन अपनी चोट से पूरी तरह नहीं ऊबर सके हैं। मालूम हो, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे। ग्रीन की चोट पर ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड ने कहा था कि अगर कैमरून ग्रीन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे तो भी गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यानि, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ऑलराउंडर को बतौर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकती है।

बराबरी का मुकाबला इस वजह से होगा

वहीं एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता कैमरून ग्रीन को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करवाना चाहेंगे, अगर वह पूरी तरह फिट हो जाए। माना जा रहा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। वहीं, अगर कैमरून ग्रीन गेंदबाजी नहीं करेंगे तो स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। गिलक्रिस्ट के मुताबिक, स्कॉट बोलैंड के लिए शानदार अवसर होगा। वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। वहीं, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोट की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। ऋषभ पंत सर्जरी की वजह से तो बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर है। ऐसे में गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में बराबरी का मुकाबला देखने को मिलेगा ।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…

E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…

2 minutes ago

जान बचाने वाली इस चीज ने आसमान में मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग..वीडियो हुआ वायरल

Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…

9 minutes ago

एक द्वीप के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश से भिड़ गया चीन, दे डाली धमकी…, क्या होने वाला है कुछ बड़ा ?

India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…

26 minutes ago

मुजफ्फरपुर में ड्रग्स माफिया पर NCB का बड़ा वार,करोड़ों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…

32 minutes ago